Home छत्तीसगढ़ रिश्तेदार की शादी में युवती को दूसरे राज्य बुलाकर किया घिनौना कांड,...

रिश्तेदार की शादी में युवती को दूसरे राज्य बुलाकर किया घिनौना कांड, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी डाला

12
0

जशपुर  : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का मामला है। रिश्तेदार की शादी में युवती को बुलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने के आरोपी को जशपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है।

तपकरा थाना प्रभारी ने बताया कि थाना तपकरा क्षेत्र की 19 वर्षीया पीड़िता ने 22 सितंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपित सोनू के साथ बीते एक साल पहले से मोबाइल से बातचीत हो रही थी। उसने प्रार्थिया को अपने एक रिश्तेदार की शादी में लातेहार (झारखंड) बुलाया था। प्रार्थिया के वहां जाने पर वह उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सोनू सिंह ने प्रार्थिया को धमकी देकर अश्लील वीडियो बनवाया और उस वीडियो को सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तपकरा पुलिस ने आरोपित सोनू सिंह के खिलाफ धारा 509,376 और आईटी एक्ट की धारा 6,7 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा आरोपित के निवास में दबिश देकर उसे पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपित ने इंटरनेट मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने की बात स्वीकार की।