Home छत्तीसगढ़ अलग-अलग जगहो से जुआ खेलने वाले 16 आरोपी को किया गिरफ्तार

अलग-अलग जगहो से जुआ खेलने वाले 16 आरोपी को किया गिरफ्तार

11
0

जांजगीर-चाम्पा  : दिनांक 25.11.2023 को थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम ग्राम खटोला, पड़रिया अकलतरा में अलग-अलग जगह पर रूपयें पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया पाया गया कि आरोपी (01) रामभरोस बरेठ निवासी पड़रिया (02) हेमलाल सोनझरी निवासी पड़रिया (03) बिट्टू सक्सेना निवासी बुची हरदी थाना बडौदा (04) शिवकुमार पाटले निवासी बची हल्दी थाना बलौदा (05) तेरस कुमार बरेठ निवासी पड़रिया (06) संजय बंजारे निवासी अकलतरा (07) आशीष कुमार राय निवासी अकलतरा (08) सुशील राय निवासी अकलतरा (09) अनिल कुमार पाटले निवासी अकलतरा (10) ईश्वर सोंडे निवासी अकलतरा (11) शिवा विश्वकर्मा निवासी खटोला (12) अर्जुन विश्वकर्मा निवासी खटोला(13) वीरू विश्वकर्मा निवासी खटोला (14) चंद्रभूषण सिंह निवासी खटोला (15) हेमंत कुमार मरावी निवासी खटोला (16) लकेश्वर कंवर निवासी खटोला को जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से कुल जुमला नगदी 11045/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अगल-अलग तीन अपराध क्रमांक 603/2023 604/2023 एवं 605/23 धारा जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक टी.एस.पट्टावी, उप निरीक्षक लालन पटेल,सउनि बीपी खांडेकर,,प्र.आर. संतोष यादव आरक्षक शशीकांत कश्यप, गुलशन लकड़ा, राघवेन्द्र घृतलहरे, प्रदीप दुबे, शेषनारायण साहू, राजेन्द्र कहरा,राजेश कश्यप, संजू रत्नाकर थाना अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा।