Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में लगाई आग, पर्चे फेंककर दी...

नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में लगाई आग, पर्चे फेंककर दी ये चेतावनी…!

9
0

दंतेवाड़ा :  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों की चहल कदमी कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। एक तरफ जहां बीते दिनों डामर प्लांट सहित 15 वाहनों में आग लगाई था वहीं, आज नक्सलियों ने फिर  आगजनी की वारदातको अंजाम दिया है।

बता दें कि नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाई है। वहीं, मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे फेंककर नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील  की है। मालेवाही थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

बीते दिनों 50 से अधिक नक्सलियों ने डामर प्लांट सहित 15 वाहनों में आग लगाई थी। नक्सलियों के इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। बता दें दोनों चरणों के चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। जगह-जगह IED और बैनर पर्चें फेंककर लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही जा रही थी। फिलहाल इस बार नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम किस उद्देश्य से दिया ये साफ नहीं है।