Home छत्तीसगढ़ बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानोें की चौतरफ़ा मुश्किलें, मिंजाई के बाद भीग...

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानोें की चौतरफ़ा मुश्किलें, मिंजाई के बाद भीग रही खेतों में खड़ी धान की फसल

9
0

जांजगीर :  ठंड का मौसम शुरू हो चुका और खेतों में मिंजाई का काम तेजी से किया जा रहा है लेकिन बेमौसम बारिश ने जांजगीर-चाम्पा जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में धान की फसल खड़ी है, वहीं किसानों ने खेतों में फसल काटकर रखी है, लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को ज्यादा नुकसान होने की चिंता सता रही है। मिंजाई के बाद किसानों ने बारिश की वजह से धान को खलिहान में पॉलीथिन में ढंककर रखा गया है। इस तरह बेमौसम बारिश ने किसानों की चौतरफ़ा मुश्किलें बढ़ा दी है।

किसानों का कहना है कि खेतों में अभी भी धान की फसल कटी नहीं है। मिट्टी गीली है। ऊपर से बेमौसम बारिश हो रही है, जिससे धान की फसल में बीमारी का डर है, वहीं धान भीगकर काली हो सकता है। इसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही कहा मौसम को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर बारिश और बढ़ती है तो किसानों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ेगी।