जशपुर : जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 क्विंटल अवैध धान खाद्य अधिकारी ने जब तक करपुलिस के सुपुर्द किया सीमा में चेक पोस्ट लगने के बाद भी छत्तीसगढ़ में उड़ीसा से धान की आवक को लेकर सीमा में लगे बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। मामला बीती रात का है जहां ग्रामीणों की सूचना पर खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान ने 25 क्विंटल धान जब्त करते हुए तपकरा पुलिस को सुपुर्द किया। मामले में बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर खाद्य अधिकारी ने बीच रोड में छापे मार कार्रवाई की एवं चेकिंग के दौरान अवैध धान को जब्त करते हुए पुलिस के हवाले किया।
छत्तीसगढ़ के अंदर सीमा को पार करते हुए धान का थाना क्षेत्र अंतर्गत आ जाने के बाद सीमा में लगे चेकिंग बैरियर के लापरवाही सामने आ रही है जहां पुलिस कर्मियों द्वारा इस परिवहन को नहीं रोकने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही दिख रही है। छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य अत्यधिक होने के कारण बिचौलियों द्वारा यह खेल खेला जा रहा है जहां उड़ीसा से पिकअप वाहन में 25 क्विंटल धान लोड कर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था। इसके बाद बिचौलियों की इरादे बीच रास्ते में ही समाप्त हो गए।
सीमा से 20 किलोमीटर छत्तीसगढ़ के अंदर धान प्रवेश को लेकर भारी लापरवाही पुलिस कर्मियों की देखी जा रही है । वहीं इस मामले में सीमा में लगे अधिकारी एवं जवान से बात की जा रही है कि धान की आवक कैसे हुई और कब हुई तो सभी अधिकारी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।