मुंबई : साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। सालार के इस ट्रेलर में आपको एक अनोखा रोमांच देखने को मिलेगा जो काफी शानदार है। ‘केजीएफ’ के निर्देशक प्रशांत नील की ‘सालार पार्ट-1 सीजफायर’ को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए इस मूवी का ट्रेलर सामने आ गया है।
ट्रेलर रिलीज को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट जमकर है। सुबह से ही #Salaar ट्रेंड कर रहा है। होम्बले फिल्म्स ने इसके रन टाइम 3 मिनट 47 सेकेंड लंबा रखा है, जिसमें हम फिल्म की कहानी के कई अंश देख सकते हैं।
सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।