Home छत्तीसगढ़ 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, कल सुबह इतने बजे...

90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, कल सुबह इतने बजे से शुरू होगी काउंटिंग

12
0

रायपुर :  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। बता दें कि कल यानि 3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे। वहीं, केवल मिंजोरम में ही 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी।

मतगणना के एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकादी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। पारदर्शिता हेतु 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 90 में से 6 सीटो पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल होंगे।

बता दें कि मतगणना हाल में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। इसके बाद 8 बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी, तब जाकर 8.30 बजे से ईवीएम मतों की गणना शुरू होगी।