Home छत्तीसगढ़ जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, टांगी से वारकर उतारा मौत...

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, टांगी से वारकर उतारा मौत के घाट

11
0

जांजगीर चांपा : जमीन संबंधी विवाद को लेकर राजकुमार ने टांगी से प्राण घातक हमला लक्ष्मी नारायण चक्रधारी को मौत की नींद सुला दी। जांजगीर चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र में यह सनसनीखेज मामला सामने आया है । हालांकि वारदात की चंद घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बलौदा गए लक्ष्मीनारायण चक्रधारी पर राजकुमार ने टांगी से हमला कर दिया। इस घटना में बुरी तरह से चोटिल हुए लक्ष्मी नारायण की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि बेटे की तबीयत खराब होने पर जमीन के बदले पैसों के लेनदेन के मामले में यह वारदात हुई है।फिलहाल इस के कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।