मालखरौदा : सेवा सहकारी समिति बड़े सीपत के धान खरीदी केंद्र में खरीफ़ वर्ष 2023-2024 की धान खरीदी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ है । गांव के किसानों की उपस्थिति में किसानों द्वारा लाये गए धान ,कांटा बाट एवं फड़ का पूजा अर्चना कर किया गया । किसान द्वारा धान तौल हेतु आवक टोकन मोबाइल एप के माध्यम से बनाया गया था इसका बुधवार को विधिपूर्वक पूजन अर्चना कर खरीदी किया गया।
इस दौरान समिति प्रबंधक श्यामलाल साहू,प्रबंधक सुरेंद्र कुर्रे, सरपंच अंजनी राजेश साहू, लकेश्वरी देवा लहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा, अमृतलाल साहू मंडी अध्यक्ष, तोरेंद्र सोनवानी, गजेंद्र लहरे, प्रताप गुलाबचंद साहू,श्यामलाल यादव,भोला कुर्रे,मथुरा,भूपेंद्र लहरे, हीरामणि कुर्रे सहित किसान उपस्थित रहें।