Home छत्तीसगढ़ रायपुर के सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी लगातार आगे, जानिए ताजा आकड़े

रायपुर के सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी लगातार आगे, जानिए ताजा आकड़े

15
0

रायपुर: रायपुर से बड़ी खबर, सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बढ़ाई

रायपुर मतगणना  लेटेस्ट अपडेट 12 : 50 

रायपुर के सेजबहार भाजपाइयों में खुशी का माहौल, बैंड बाजा बजाकर और पटाखा फोड़कर कर रहे खुशी का इजहार। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में ढोल नगाड़े बजाकर जय जय मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है।

रायपुर मतगणना अपडेट

रायपुर की सातों सीटों पर भाजपा का दबदबा बरकरा

धरसीवां भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा 7645 वोटों से आगे

रायपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू 22,302 वोट से आगे

रायपुर पश्चिम बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत 14000 वोट से आगे

रायपुर उत्तर भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा 12003 वोट से आगे

रायपुर दक्षिण बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 17000 वोट से आगे

आरंग बीजेपी प्रत्याशी खुशवंत साहेब 6077 वोट से आगे

अभनपुर बीजेपी प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू 6500 वोट से आगे