Home छत्तीसगढ़ मतगणना ड्यूटी में तैनात CAF जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी...

मतगणना ड्यूटी में तैनात CAF जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ठोकर,तीन घायल,एक जवान का पैर टूटा

13
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है जिसपर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. वर्तमान में यहाँ कांग्रेस की सरकार है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 68 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी के खाते में 15 सीट आई थी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीट मिली थी.

आज यानी 03 दिसंबर को मतगणना की जा रही है. इसी बीच खबर मिली है कि मतगणना ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दिया है. तेज रफ्तार पिकअप स्टॉपर को टक्कर मारते हुए निकली. पिकअप से ठोकर लगने से तीन जवान घायल हो गए हैं, तो वहीं एक जवान का पैर टूट गया है।बता दें कि ये पूरा मामला जशपुर का है. प्रयास रेजीडेंशियल स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ है. पुलिस ने लोदाम के पास से पिकअप को बरामद कर लिया है. लेकिन उसमें चालक नहीं था वो फरार हो गया है.