सक्ती/ 3 दिसंबर 2023 : रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती श्री पंकज डाहिरे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 35-सक्ती से श्री चरण दास महंत को 81,519 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: डॉ. खिलावन साहू को 69,124, श्री भैया जितेंद्र चौहान को 3,464, श्री अनुभव तिवारी ( अन्नू भैया ) को 2752, श्री राजकुमार पटेल को 672, श्री धरम लाल कंवर को 616, श्री मोतीराम साहू को 491, श्री राजेंद्र साहू को 374, श्री घनश्याम सिंह सिदार को 289, श्री भीम कुमार पटेल को 270, श्रीमती कमला बरेठ को 234, श्री खिलावन साहू को 212, श्री जुगल किशोर भारती को 189, श्री फागुलाल जयसवाल को 103 मत प्राप्त हुए। साथ ही इनमें से कोई नहीं (नोटा) के 909 वोट पड़े। इस तरह श्री चरण दास महंत 12,395 मतों से विजयी हुए।