Home छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 : विधानसभा क्षेत्र 36-चंद्रपुर के अंतिम 19वे चक्र के...

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 : विधानसभा क्षेत्र 36-चंद्रपुर के अंतिम 19वे चक्र के उपरांत मतगणना के परिणाम

9
0

सक्ती/ 3 दिसंबर 2023  : रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चंद्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 36-चंद्रपुर से श्री रामकुमार यादव को 85525 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: श्रीमती संयोगिता युद्धबीर सिंह जूदेव को 69549, श्री लालसाय खूंटे को 16898, श्री गणेश राम चालाक को 680, श्री सौरालाल भगत को 654, श्री हिन्देश कुमार यादव को 647, श्री अजीत कुमार को 599, श्री कन्हैया लाल साहू को 499, श्री हीरासिंह कुर्रे को 350 मत प्राप्त हुए। साथ ही इनमें से कोई नहीं (नोटा) के 1028 वोट पड़े। इस तरह श्री रामकुमार यादव 15976 मतों से विजयी हुए।