सारंगढ़: लूटपाट और हत्या के कड़े कानून बनाए गए हैं, बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार अपराधी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला सारंगढ़ से सामने आया है। जहां एक अधेड़ की हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मामला कनबीरा चौकी का है। बताया जा रहा है कि इस घटना को 2 युवक और 3 नाबालिग ने मिलकर अंजाम दिया है। जिसके बाद फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके सनसनी का माहौल है।