Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिला, 2 लाख वोटरों...

जोगी कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिला, 2 लाख वोटरों ने NOTA को दिया वोट

19
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को 54, कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है. निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 1 लाख 97 हजार 678 मतदाताओं ने नोटा काे वोट दिया है. आंकड़ों की बात करें तो ये कुल मतदान का 1.26 प्रतिशत है. हालांकि ये 2013 और 2018 के मुकाबले कम है. 2018 में 2 लाख 82 हजार 738 और 2013 में 4 लाख 1 हजार 58 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.

​​​​​​​जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशियों को पसंद नहीं किया गया है. इस बार इस पार्टी का वोट प्रतिशत भी गिरा है. पिछले विधानसभा चुनाव में JCCJ को कुल मतदान का 2 प्रतिशत वोट मिला था. इस बार ये आंकड़ा 1.23 पर सिमटकर रह गया है, जो नोटा के प्रतिशत से भी कम है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ मिलकर जेसीसीजे ने 7 सीटें जीती थी. इस विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. ​​​​​​​अकलतरा प्रत्याशी ऋचा जोगी को छोड़, पार्टी का कोई भी प्रत्याशी 10 हजार वोटों का आंकड़ा भी पार कर नहीं पाया. ऋचा जोगी को 16,464, कोटा से पूर्व विधायक रेणु जोगी को 8884 और अमित जोगी को पाटन सीट पर 4822 वोटों ही मिले.

इन पार्टियों को मिले इतने प्रतिशत वोट

विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के पक्ष में 72 लाख 34 हजार 968 मतदाताओं ने वोट किया है. वहीं कांग्रेस को 66 लाख 2 हजार 583, जेसीसीजे को 1 लाख 92 हजार 406, बीएसपी को 3 लाख 19 हजार 903 से ज्यादा और बाकी पार्टियों को 8 लाख 67 हजार 63 मतदाताओं ने वोट दिया है.