Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की तरह ही डिप्टी सीएम के लिए सामने आया...

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की तरह ही डिप्टी सीएम के लिए सामने आया चौकाने वाला नाम! हिंदूवादी नेता पर भाजपा का बड़ा दांव

54
0

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय को अपना नेता तय किया है। विष्णुदेव साय ने अपने सभी विधायकों के साथ मिलकर कल देर शाम राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के पास सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं और 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। लेकिन इस बीच अब डिप्टी सीएम के नाम को लेकर चर्चा जोर पकड़ ली है, जिसमें दो नाम सामने आ रहे हैं। बता दें कि डिप्टी सीएम के लिए मुख्यमंत्री की तरह की चौकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं।

देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम बनाने का रिवाज नहीं था, लेकिन पिछली भूपेश सरकार में टीएस सिंहदेव का डिप्टी सीएम बनाया था। भूपेश सरकार ने भी अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया था। वहीं, अब ये खबर आ रही है कि भाजपा ने ‘विष्णु’ सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर ये बात नहीं कही गई है, लेकिन कयासों का दौर जोरों पर है।

बात करें कि डिप्टी सीएम के लिए सामने आ रहे नामों की तो इनमें पहला नाम अरुण साव का है जो छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। दूसरा नाम है कवर्धा विधानसभा सीट से भूपेश सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद अकबर को हराने वाले विजय शर्मा जो पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों नेताओं का नाम डिप्टी सीएम के लिए फाइनल है। देखा जाए तो भाजपा ने जैसे आदिवासी सीएम बनाकर प्रदेश की आदिवासी जनता को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए साध लिया है तो अब ओबीसी और सवर्ण वर्ग से आने वाले नेताओं को डिप्टी सीएम का पद देकर प्रदेश के अधिकाधिक वोटर्स को साधने की तैयारी कर रही है।