जांजगीर-चांपा : क्षेत्र के प्रथम विधायक स्वर्गीय रामकृष्ण राठौर की 40वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। केदार सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक ब्यास कश्यप ने हर कदम राठौर समाज के साथ मिलकर चलने की बात कही और जिला पंचायत चौक के सामने वीर दुर्गादास राठौर चौक की प्रतिमा अपने विधायक मद से लगाने की बात कही सजातीय बंधुओ ने श्री राठौर को याद कर कहा कि उस जमाने में वे सभी जाति धर्म के लोगों से मिलकर एकजुटता की मिसाल पेश करते थे।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक ब्यास कश्यप नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, सभापति रामबिलास राठौर, गोवर्धन राठौर, शिव प्रसाद राठौर, देवेश सिंह, दिनेश महन्त, चुन्नी राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, हनुमान राठौर, रफीक सिद्दीकी, परमेश्वर सिंह, राठौर रतन लाल शत्रुघ्न दास एवम महिला में से मंजुलता राठौर निशा राठौर डा मंजू राठौर एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।