Home छत्तीसगढ़ शपथ लेने से पहले ही फायर मूड में सीएम साय, पटेल को...

शपथ लेने से पहले ही फायर मूड में सीएम साय, पटेल को करारा जवाब देते हुए कहा- सबूत जेब में लेकर चलने वाले 5 साल क्या?

50
0

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, उनके लिए पूर्व सीएम वल्लभभाई पटेल समेत कई कांग्रेस नेताओं को न्योता दिया गया है। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले एक बार फिर प्रदेश के आदर्श गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। जीरम मामले में सीएम साय ने रेशम पटेल को करारा जवाब दिया है। उन्होंने जीराम केस की जांच को लेकर कहा कि आपके नेताओं का कहना है कि उनकी जेब में जो सबूत हैं, वे 5 साल तक चले?

सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान, एक दिन पहले शपथ ग्रहण से पहले विष्णुदेव साय ने युद्धवीर सिंह जूदेव के परिवार से की थी मुलाकात। इस दौरान उन्होंने पूरे परिवार का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे कुमार साहब के पाठ की व्याख्या कैसी है। सिद्धांत का सम्मान कैसे किया जाता है ये सब गुण हमारे पास से हैं।

विष्णुदेव साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने हमें आमंत्रित किया है, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी हमने आमंत्रित किया है। वहीं, झीरम मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उन्हें करीब 5 साल का समय लगा था। पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि इस बात का सबूत है कि उनकी जेब में है तो 5 साल तक उन्होंने क्या किया?