Home देश मोहन यादव मंत्रिमंडल से कई दिग्गजों का नाम गायब! ग्वालियर चंबल और...

मोहन यादव मंत्रिमंडल से कई दिग्गजों का नाम गायब! ग्वालियर चंबल और महाकौशल के इन विधायकों को मिल सकता है मौका

14
0

भोपाल: एमपी के कैबिनेट मंत्रियों के नाम, छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी सीएम का चेहरा आखिरकार रिवील कर दिया गया है। बीजेपी के लगातार 3 बार के विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही 20 साल बाद मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम बनाया गया। प्रदेश के मोहन नये यादव सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। पार्टी ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

एमपी कैबिनेट मंत्रियों के नाम मिली जानकारी के अनुसार सीएम मोहन यादव कल सीएम पद की शपथ लेते हैं, बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस बार नामांकित चंबल और विंध्य-महाकौशल से ज्यादा-ज्यादा नामों को मौका दिया जा सकता है।

विश्विद्यालय से हो सकते हैं ये गुण शामिल

*सागर से गोविंद सिंह,राजपूत भूमिधर सिंह होंगे रिपीट
*सागर सिटी से चौथी बार विधायक बने जैन को भी मिल सकती है जिम्मेदारी
*छत्तीसगढ़ से ललिता यादव को शामिल किया जा सकता है, एक बार राज्य मंत्री बनेंगी
*दमोह से जयंत मलैया वित्त मंत्रालय ने प्रदेश पर आर्थिक बोझ और घोषणाओं को पूरी तरह से चुनौती देने के लिए मध्य प्रदेश में नजर रखीं जया मलैया फिट पहले भी रह चुकी हैं वित्त मंत्री *
पना से खनिज मंत्री बलिन्द्र प्रताप सिंह को फिर मिल सकता है मौका
* हरी शंकर खटीक नए मंत्री मंडल भी हो सकते हैं शामिल

चंबल आंचलिक से इन नेताओं के नाम

* प्रद्युम्न सिंह तोमर, वर्तमान सरकार में मंत्री थे, मंत्री पद तय है।
* नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री रह रहे हैं। फिर से मंत्री पद तय है।
*एंडेल सिंह कंसाना, पूर्व मंत्री रह रहे हैं, फिर से मंत्री पद तय है।
*राकेश शुक्ला, 3 बार के विधायक हैं, नाम- चंबल से ब्राह्मण चेहरा है।
* पन्नालाल शाक्य, 2 बार विधायक हैं, एसी जाति का बड़ा चेहरा हैं, मंत्री बन सकते हैं।
*बृजेन्द्र सिंह यादव, सरकार में मंत्री थे, फिर से बन सकते हैं।
* अमरीश शर्मा, लहार विधायक, नेता प्रतिपक्ष की टक्कर, मंत्री पद की लाइन में हैं।
*मौजूदा जैन, शिवपुरी विधान, कांग्रेस के छह बार के विधायक को हराया है। अंतरिम मंत्री पद मिल सकता है।

महाकौशल-विंध्य से ये हैं विधायक के प्रबल दावेदार

* प्रहलाद पटेल
* राकेश सिंह
* राव उदयप्रताप सिंह,
* अजय विश्नोई
* अशोक रोहाणी
* संजय पाठक
* ओम प्रकाश धुर्वे
* संपतिया उइके
* दिनेश राय मुनमुन
* विंध्य- रीति पाठक
* नागेंद्र सिंह