Home छत्तीसगढ़ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी, यहां...

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी, यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

17
0

रायपुर :  तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजन लाल शर्मा, को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम अपने पद के लिए शपथ लेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में साइंस कालेज मैदान में शपथ ग्रहण होगा।

यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

प्रधानमंत्री 3.20 बजे से शाम 5.25 तक रायपुर में रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी अपरान्ह 2.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे

एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 3.45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपेड आएंगे

हेलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे

यहां शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

कार्यक्रम के बाद साइंस कॉलेज मैदान से शाम 4.50 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 4.55 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे

वहां से हेलीकॉप्टर से 5.20 बजे एयरपोर्ट आयेंगे

शाम 5.25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे