रायपुर: अपने मजाकिया शायरियों से संसद में सबको ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाले आरपीआई के प्रमुख और भाजपा के गठबंधन दल के नेता रामदास अठावले ने प्रदेश के नए सीएम के लिए भी एक शायरी गुनगुनाई है। अपनी शायरी में जहाँ उन्होंने सीएम साय के तारीफ की तो वही कांग्रेस पर भी प्रहार करने से नहीं चूके।
रामदास अठावले ने कहा विष्णदेव साय को सीएम बनाने का निर्णय क्रांतिकारी निर्णय है। आदिवासी और दलित समाज को ताकत देने वाला निर्णय है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा “कांग्रेस वाले चुनाव में भाजपा को कहते थे हाय हाय, लेकिन छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बन गए है विष्णु देव साय।” वही अठावले की यह शायरी सुनकर वहां मौजूद पत्रकार और लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का चयन कर लिया गया है। भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान सौंप दी गई है। विष्णुदेव साय आज राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी शपथ ले सकते है। आज ही मध्यप्रदेश नए सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम है लिहाजा इन में समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और संगठन के बड़े पदाधिकारी शिरकत करने वाले है। शपथ ग्रहण एक बाद ही से कैबिनेट का विस्तार होगा और मंत्रियो व उनके विभागों के नाम सामने आ पाएंगे।