जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध शराब बिक्री तथा सार्वजनीक जगह पर शराब पीने एवं शराब पीलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 14.12.2023 को जिले के थाना/चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें चौकी नैला में 03 आरोपियों के विरुद्ध 03 प्रकरण, थाना अकलतरा में 01 आरोपी के विरूद्ध 01 प्रकरण, थाना पामगढ़ में 10 आरोपियों के विरूद्ध 10 प्रकरण, थाना नवागढ़ में 05 आरोपियों के विरूद्ध अलग- अलग 05 प्रकरण अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम चौकी प्रभारी नैला, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. कमलेश सेन्डे थाना प्रभारी नवागढ़ उपनिरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।