बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर में तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने धान का अवैध परिवहन करते हुए 2 पिकअप वाहन को जब्त किया है। झारखंड से पिकअप वाहन में धान भरकर लाया जा रहा था,चेकिंग के दौरान जांच टीम ने दोनों वाहनों को जब्त किया है। वाहनों में 115 बोरी धान बरामद किए गए। कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामचन्द्रपुर के द्वारा दो पिकअप अवैध धान जब्त किया गया है।
तहसीलदार ने बताया कि रात्री एक बजे झारखण्ड से आ रही दो पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2361 एवं दूसरे वाहन में वाहन क्रमांक अंकित नहीं था जिसके द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। दोनों वाहनों की जांच के दौरान कुल 115 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। पिछले 4 दिनों के भीतर जिले में 9 वाहनों को धान के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है।