Home देश नए साल में जमकर छलकाएं जाम, 24 घंटे खुली रहेंगी शराब की...

नए साल में जमकर छलकाएं जाम, 24 घंटे खुली रहेंगी शराब की दुकानें और बीयर बार, कल से लागू कर दिया गया ये नियम

35
0

नए साल को सेलीब्रेट करने के लिए कुछ लोग दर्शनीय तो कुछ धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं। नए साल पर पर्यटकों की पहली पसंद हिमाचल और पहाड़ी क्षेत्र रहता है, जहां वो बिंदास होकर सेलीब्रेट करते हैं। हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक नया साल मनाने आते हैं। नए साल मनाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल हिमाचल प्रदेश की सूक्खु सरकार ने नए साल से पहले नई आबकारी नीति में राहत देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक पूरे प्रदेश में शराब और बीयर बार का 24 घंटे संचालन किया जा सकेगा। इस संबंध में आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

सरकार के इस निर्णय से शराब कारोबारियों को भी राहत मिलेगी। क्रिसमस व नववर्ष पर शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, चायल सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर काफी पर्यटक पहुंचते हैं। बता दें कि कई राज्यों में नए साल में अनहोनी की स्थिति न बने इसलिए रात 12 बजे तक ही शराब की दुकानों को छूट दी जाती है।