Home छत्तीसगढ़ डीपीआई की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर बीईओ सस्पेंड…

डीपीआई की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर बीईओ सस्पेंड…

11
0

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद से प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। बिलासपुर जिले के बिल्हा के बीईओ आरएस राठौर को डीपीआई सुनील कुमार जैन ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीईओ के कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर इन पर कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों का निरीक्षण न करना, सस्पेंड सीएसी को शह देना और बैठा कर भोजन परोसने के बजाय लाईन में खड़े करके मध्यान भोजन बांटने के दौरान उबलती खीर छात्र के हाथ पर गिरने की लापरवाही भी बीईओ की इसलिए मानी गई है कि यदि वो नियमित रूप निरीक्षण करते तो मध्यान्ह भोजन में यह अव्यवस्था नहीं देखी जाती। इस मामले में प्रधान पाठिका और शिक्षिका को भी निलंबित किया गया है। वहीं अन्य मामलों में भी लापरवाही बरतने पर गाज गिरी है।