रायपुर : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा। अब इस नई सरकार में मोदी की गारंटी का दूसरा वादा पूरा होगा। पहली कैबिनेट मीटिंग में सीएम विष्णुदेव साय ने दो साल के लंबित बोनस को 25 दिसंबर को देने का फैसला लिया। बता दें कि रायपुर के बेन्द्री में धान बोनस राशि वितरण समारोह होगा।
धान बोनस राशि वितरण के इस समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, सांसद सुनील सोनी, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कल दोपहर 1 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि सीएम विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 10 दिन के अंदर ही राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर अमल शुरू कर दिया है। सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किसानों के दो साल के बकाए का भुगतान सुनिश्चित करने का वादा किया था।