Home मनोरंजन भाई अरबाज की शादी में सलमान खान ने किया धमाकेदार डांस, निकाह...

भाई अरबाज की शादी में सलमान खान ने किया धमाकेदार डांस, निकाह पढ़ने के बाद रोमांटिक हुए अरबाज-शूरा

16
0

मुंबई:पहली पत्न से तलाक लेने के पांच साल बाद सलमान खान के भाई अरबाज खान ने फिर से निकाह कर लिया है। अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह पढ़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय डेट कर रहे थे और हाल ही में शादी करने का फैसला कर लिया। वहीं, रविवार को दोनों ने शादी कर ली। अरबाज-शूरा की शादी में बॉलीवुड सहित देश की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। अब इस शादी के फंक्शन से एक शानदार वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज की वाइफ शूरा सलमान खान के साथ ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर डांस करती दिख रही हैं।

शूरा के साथ निकाह पढ़ने के बाद अरबाज खान ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वर में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर के साथ सलमान के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीच में सलमान खान खड़े नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर शूरा, अरबाज के बेटे अरहान, रवीना टंडन ने उन्हें घेर रखा है। इस वीडियो में सभी सलमान खान के गाने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ और ‘दिल दिया गल्लां’ पर झूमते हुए दिख रहे हैं। बीच में सलमान अरबाज खान के बेटे अरहान से कुछ कहते भी हैं।

इसके अलावा इस शादी का एक और इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज और शूरा शादी के बाद केक कटिंग करते दिख रहे हैं। केक काटकर शूरा सबसे पहले केक का पीस अरबाज के बेटे अरहान को खिलाती हैं। शूरा का ये जेश्चर सबको खूब पसंद आ रहा है। इस शादी में अरहान भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले अरबाज जॉर्जिया को डेट कर रहे थे लेकिन हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरें भी आईं। एक इंटरव्यू में ज़र्जिया ने बताया कि वह केवल 23 साल की थीं जब उन्होंने अरबाज को डेट करना शुरू किया। उन्होंने कहा था उनसे डेट की वजह से वो अपनी यंग लाइफ को खुलकर नहीं जी पा रही थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि अरबाज को किसी से मिलने-जुलने में ये ऐसी किसी चीजों से कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन वो खुद ऐसा नहीं कर पा रही थीं।