सेंचुरियन: पिछले महीने विश्वकप के खिताबी मुकाबले में मिली हार के बाद आज पहली बार स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया नए जोश और जज्बे के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया की नजर अब टेस्ट के विश्वकप यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताब पर होगी और इसके लिए जरूरी होगा दक्षिण अफ्रीका को उनके ही मांद में घुसकर मात देना।
दरअसल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 26 दिसंबर यानी आज से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। बॉक्सिंग टेस्ट मैच पर बारिश का साया है। पहले और दूसरे दिन बारिश की संभावना है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इतिहास रचना चाहेगी। 31 साल से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीतने का सूखा खत्म करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका में टीम का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर दिखेंगे। जसप्रीत बुमराह डेढ़ साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब है। प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। मुकेश कुमार भी तीसरे सीमर के विकल्प हैं। केएल राहुल वनडे के बाद टेस्ट में भी विकेटकीपिंग करते दिखेंगे
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।