गुना : मध्यप्रदेश के गुना जिले में सामने आएं ह्रदय विदारक सड़क हादसे को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव बेहद गंभीर है। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से भेंट की और अफ़सरों से राहत और बचाव कार्य पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार की व्यवस्था दी जाए। सीएम डॉ यादव ने मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशि का भी एलान किया। CM ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले किसी Cm ने इस तरह की कार्रवाई नहीं की होगी। गुना हादसे के मामले में भोपाल में बैठे सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी हटाया।
वही इन सबके बीच परिवहन विभाग के खिलाफ बड़ा एक्शन भी ले लिया गया है। सीएम के निर्देश पर जिले के आरटीओ यानि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। वही उनके साथ गुना नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया भी निलंबित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के इस एक्शन से जिले के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमनेंट के अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।