Home देश Royal Enfield ने नए साल में लोगों को दिया बड़ा झटका, बढ़ाई...

Royal Enfield ने नए साल में लोगों को दिया बड़ा झटका, बढ़ाई अपनी इस दमदार बाइक की कीमत

10
0

नई दिल्ली : नया साल आते ही बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल कंपनी ने अपनी दमदार और बेहतरीन बाइक के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। बाइक की बढ़ी हुई कीमते 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है। इस बाइक की कीमतों में बदलाव होने से ग्राहकों के जेब पर थोड़ा ज्यादा असर पड़ेगा।

हम बात कर रहे हैं Royal Enfield की हिमालयन 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल की। कंपनी ने नवंबर 2023 में हिमालयन 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमतों की घोषणा की थी। ये मोटरसाइकिल को 3 ट्रिम लेवल- बेस, पास और समिट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 2.69 लाख रुपए से 2.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच थी। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड थी। अब कंपनी ने नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतों में 16,000 रुपए तक बढ़ोतरी कर दी है।

Royal Enfield Himalayan 450 की नई कीमते इस प्रकार है :-

— काजा ब्राउन- 2.85 लाख रुपए
— स्लेट ब्लू एंड साल्ट- 2.89 लाख रुपए
— कामेट व्हाइट- 2.93 लाख रुपए
— हैनले ब्लैक- 2.98 लाख रुपए

यहां जानें अलग-अलग वेरिएंट की कीमतें

बता दें कि, एंट्री लेवल हिमालयन 450 काजा ब्राउन पेंट स्कीम अब 16,000 रुपए महंगी हो गई है। अब इसकी कीमत 2.69 लाख रुपए से बढ़कर 2.85 लाख रुपए हो गई है। कंपनी ने स्लेट ब्लू और साल्ट वेरिएंट की कीमतें 15,000 रुपए बढ़ा दी हैं और अब इसकी कीमत 2.89 लाख रुपए हो गई है। हिमालयन 450 के कामेट व्हाइट और हेनले ब्लैक कलर वेरिएंट अब 14,000 रुपए महंगे हो गए हैं। कामेट व्हाइट की कीमत अब 2.93 लाख रुपए है जबकि रेंज-टॉपिंग हैनले ब्लैक की कीमत 2.98 लाख रुपए हो गई है।

नई हिमालयन में मिलता है ये नया इंजन

नई आरई हिमालयन में नया 451.65cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन 8,000rpm पर 40bhp पावर आउटपुट और 5,500rpm पर 40Nm पीक टॉर्क देता है। पावरट्रेन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक तीन अलग-अलग राइडिंग मोड- इको, परफॉर्मेंस (रियर एबीएस एंगेज्ड) और परफॉर्मेंस (रियर एबीएस डिसएंगेज्ड) के साथ आती है।

यह बाइक नए ट्विन-स्पार फ्रेम पर बेस्ड है, जो ओपन कार्ट्रिज यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आती है। मोटरसाइकिल में 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर रिम है। इसमें कस्टम ट्यूब वाले CEAT टायर मिलते हैं। फ्रंट में 90/90-21 और रियर में 140/80-R17 टायर है।