Home छत्तीसगढ़ कल होने वाली साय कैबिनेट की बैठक टली, अब इस दिन होगी...

कल होने वाली साय कैबिनेट की बैठक टली, अब इस दिन होगी बैठक

8
0

रायपुर :  नए साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में नए साल की शुरुआत के साथ मंत्रालय के कामकाज में तेजी लाने के लिए मंत्रिमंडल तैयार हो गया है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कल यानी 2 जनवरी को होने वाली साय कैबिनेट की बैठक अब 3 जनवरी को होगी। बता दें कि पहले 2 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होने वाली थी, जिसमें मोदी की गारंटी के साथ-साथ राजिम पुन्नी मेला के नाम बदलने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने थे।

3 जनवरी को होने वाली साय कैबिनेट की बैठक मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभाग तय किए जाने के बाद भाजपा सरकार की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।‌

माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी की गारंटी के कई बिंदु सामने लाया जा सकते हैं। इसके साथ ही 3 महीने के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए शायद सरकार मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों को पूरा करने पर अमल कर सकती है।