Home छत्तीसगढ़ डिजिटल स्कूल में शिक्षकों व बच्चों ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह…

डिजिटल स्कूल में शिक्षकों व बच्चों ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह…

7
0

सक्ती :  आज 1 जनवरी सोमवार को शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) नवागढ़ में शिक्षकों व बच्चों ने नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। साल के पहले दिन आयोजित इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति, महिला समूह, शाला आपदा प्रबंधन समिति ने सहभागिता निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर शाला भवन को गुब्बारों से सजाया गया तथा केक काटकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया गया। प्रधान पाठक भानूप्रताप महाराणा ने सभी बच्चों को शुभकामना प्रेषित करते हुए विद्यालय के सभी गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा निखारने की बात कही।

राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि हमें अपने शिक्षकांे व पालकों सहित सभी बड़ों का हमेशा सम्मान करना चाहिए इन सभी के द्वारा सही मार्ग दर्शन मिलने से ही हम राष्ट्र की नई ऊंचाईयों को छू सकते है। उन्होनंे सभी शिक्षकांे व बच्चों को नववर्ष की बधाई दिया। इस अवसर पर सभी बच्चों व शिक्षकों ने पूरे वर्ष भर अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही। आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री चौहान, शैक्षिक समन्वयक अनिल कुमार पाण्डेय, कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव, रोशन केंवट सहित सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।