सक्ती: ग्राम पंचायत तुषार में नव वर्ष के साथ शुरू होने जा रहा है क्रिकेट व कबड्डी का महा मुकाबला 5 जनवरी को
जय सतनाम क्रिकेट जो की तुषार भजन भाठा में आरंभ होगा जिसमे प्रवेश शुल्क 551 ,प्रथम इनाम 13351,द्वितीय पुरुस्कार 7551 रखा गया है तो वही ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता पुराना बाजार चौक पानी टंकी के पीछे आरंभ 7 जनवरी और समापन 9 जनवरी को होगा जिसमे प्रवेश शुल्क प्रथम दिवस 251,द्वितीय दिवस 301,प्रथम इनाम 10001, द्वितीय इनाम 7001,तृतिया इनाम 5001,चतुर्थ इनाम 3001 रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री बालेश्वर साहू पूर्व विधायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा तुषार सरपंच श्री ओम प्रकाश चंद्रा के साथ साथ समस्त ग्रामीणों की गरिमा मई उपस्थिति में आरंभ होगा जिसमे सभी क्रिकेट व कबड्डी के खिलाड़ी बंधुओ के साथ साथ दर्शको को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है.