सक्ती : कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए है।जनदर्शन में आज सक्ती तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम अर्जुनी निवासी श्रीमती समारिन बाई ने पेंशन एवं धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि करीब चार साल पहले उसका पेंशन बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता में आ रहा था जो लगभग पिछले तीन साल से राम कुमार गोंड पिता मूरित गोंड ग्राम कोटेतरा तहसील जैजैपुर के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट को बदलकर पैसा को निकाल रहा है और मेरे नाम से एक लाख रुपए का लोन ले रखा है, मेरे द्वारा पेंशन के पैसे को वापस करने के लिए बोला गया तो रामकुमार गोंड ने धमकी देते हुए पैसा देने से मना कर दिया जिसकी वजह से आज मैं जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंची हुं। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को त्वरित करवाई करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में बाराद्वार तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बेल्हाडीह निवासी श्री भरत रात्रे पिता श्री गंगाधर रात्रे ने राजस्व निरीक्षक बाराद्वार एवं लवसरा हल्का पटवारी द्वारा बटांकन नही करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, हसौद तहसील के ग्राम पेंड्री निवासी श्रीमती यशोदा बाई साहू पति स्व. छत्तूराम साहू ने वृद्धा पेंशन की राशि एवं किसान सम्मान निधि की राशि खाता में नही के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को शीघ्र ही नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार डभरा तहसील के ग्राम सिंघीतराई निवासी श्री अरूण कुमार ने मासिक भत्ता प्रदान करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, वार्ड नं.03 राजापारा सक्ती के समस्त मोहल्लावासी ने अतिशीघ्र सड़क निर्माण कार्य कराने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, सक्ती तहसील के ग्राम डंगबोरा निवासी श्रीमती सहारतिन बाई पति सौखीलाल ने जमीन से कब्जा न हटाने के संबंध में आवेदन सहित अन्य आवेदक आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।