Home छत्तीसगढ़ प्रशासनिक फेरबदल! IAS बसवराजू एस और शहला निगार के बदले गए प्रभार,...

प्रशासनिक फेरबदल! IAS बसवराजू एस और शहला निगार के बदले गए प्रभार, IPS मयंक श्रीवास्तव ने संभाला जनसंपर्क आयुक्त का पदभार

10
0

रायुपर  :  छत्तीसगढ़ में बीते दिन से शुरू हुआ बड़े अधिकारियों के तबादलों और नई जगहों पर नियुक्तियों का दौर अब भी जारी है। इसी बीच बड़ी खबर है कि आईएएस बसवराजू एस को सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है साथ ही उन्हें सचिव सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इनके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा 2001 की अधिकारी श्रीमती शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि उद्यानकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोठान विभाग, गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

IPS मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार संभाला

इधर रायपुर में IPS मयंक श्रीवास्तव ने आज जनसंपर्क आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद सालों तक लूप लाइन में रहे मयंक श्रीवास्तव ने शानदार वापसी की है। मयंक श्रीवास्तव अभी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं।

वहीं एक अन्य खबर में कांकेर के नवपदस्थ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। 2012 बैच के IAS अधिकारी अभिजीत सिंह को पहले भी नारायणपुर जिले की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाएं प्राथमिकता में रहेंगी।