Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग अतंर्गत संचालित छात्रावास, आश्रमों के सभी मंडल...

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग अतंर्गत संचालित छात्रावास, आश्रमों के सभी मंडल निरीक्षक और अधीक्षक की ली समीक्षा बैठक

17
0

सक्ती : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में आदिवासी विकास अतंर्गत संचालित छात्रावास, आश्रमों के सभी मंडल निरीक्षक और अधीक्षक की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री संजय कुमार सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सक्ती, श्री मयंक कुमार चन्द्रा मण्डल निरीक्षक विकासखण्ड सक्ती, श्री नंद कुमार मल्होत्रा मण्डल निरीक्षक विकासखण्ड मालखरौदा, श्री रूप लाल मिरी मण्डल निरीक्षक विकासखण्ड डभरा, श्री बंशीलाल टण्डन मण्डल निरीक्षक विकासखण्ड जैजैपुर एवं समस्त अधीक्षक की उपस्थिति में लिया गया। कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिया गया की अधीक्षक/अधीक्षिका अपने छात्रावास / आश्रम में ही रहे एवं रिकार्ड उपडेट रखें। उन्होने छात्रावास / आश्रमों में मीनू अनुसार खाना खिलाने का निर्देश भी दिया। साथ ही विभागीय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा किया गया। कलेक्टर ने समस्त छात्रावास निरीक्षण नोडल अधिकारी को सत्त निरीक्षण कर रिपोर्ट करने को कहा। उन्होनें छात्रावासो में वृक्षा रोपण करने का निर्देश दिया। और छात्रावास / आश्रम में स्वच्छ वातावरण बनाने का निर्देश दिया।