रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है। दरअसल, केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में रायपुर नगर निगम को वाटर प्लस श्रेणी और गार्बेज फ्री सिटी सर्वेक्षण में फाइव स्टार रेटिंग दिया है। आज यानी गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों से रायपुर शहर को सम्मान किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले दो वर्षों से रायपुर निगम को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत कचरे से मुक्त शहर की रेटिंग केंद्र सरकार की टीम ने फील्ड सर्वे कर हर वर्ष करता आया है।