रायपुर: कल शाम साय कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम साय आज दिल्ली में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होंगे। साथ में डिप्टी सीएम भी हैं।
इसके अलावा सीएम साय आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में हो रहे काम की जानकारी देंगे। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 अवार्ड समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 अवार्ड समारोह में शामिल होंगे।
साथ ही निगम मंडल की नियुक्ति और प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताओं चर्चा करेंगे। अयोध्या दर्शन योजना को लेकर भी चर्चा होगी।