नई दिल्ली : जहां एक तरफ पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां चल रहीं हैं उधर दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अयोध्या न जाने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब बीजेपी के नेता कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “श्री राम हमारे अराध्या हैं, प्राण हैं और भगवान श्री राम ही भारत की पहचान हैं…राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करना भारत की पहचान को अस्वीकार करना है, भारतीय संस्कृति को अस्वीकार करना है और इसीलिए तो कांग्रेस कहीं की नहीं रही…
कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस का चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता…यह वो ही कांग्रेस है जिसने भगवान राम को काल्पनिक बताया था, यह वो ही कांग्रेस है जो बार-बार राम के नाम पर आलोचना करती है…इसमें कुछ भी नया नहीं है…आज जब कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है तो साफ दिखता है कि देश की जनता भी आने वाले समय में इनका बहिष्कार करने वाली है…”