बिलासपुर : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति ममता चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने कुलपति ममता चंद्राकर को नोटिस जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ निवासी राजू अग्रवाल ने ममता चंद्राकर की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बता दें कि, साल 2020 में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति के पद ममता चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद ही याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में ममता चंद्राकर की नियुक्ति के खिलाफ याचिका दर्ज की थी।