Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

8
0

सक्ती :  कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज सक्ती के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 50 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नवनिर्मित 20 बिस्तरीय सर्व सुविधा युक्त वार्ड में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को इलाज का लाभ प्रदाय किया जा रहा है साथ ही सामान्य मरीजों हेतु 10 बिस्तरीय नवीन वार्ड भी बनाया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया की फरवरी 2023 से आज दिनांक तक कुल 459 सफल सिजेरियन इस चिकित्सा संस्था में की जा चुकी है। साथ ही लगभग 128 प्रति माह औसत सामान्य प्रसव इस संस्था में किया जा रहा है।

इसके साथ ही केंद्र में भर्ती गर्भवती महिलाओं को मानक अनुरूप भोज्य पदार्थ प्रदाय किया जा रहा है । एमसीएच भवन का 40 प्रतिशत भाग सीपेज की समस्या के कारण बंद किया गया था जिसे कलेक्टर के निर्देशन में सीजीएमएससी द्वारा संपूर्ण भवन के पुरानी ड्रेनेज पाइप लाइन सिस्टम को परिवर्तित कर नवीन ड्रीनेज सिस्टम लगाए जाने का काम आरंभ किया गया है जिससे जल्द ही सीपेज की समस्या से एमसीएच भवन को निजात मिल जाएगी साथ ही मरीजों हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। कलेक्टर ने वर्तमान में एमसीएच अस्पताल में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन एनआरसी भवन , बी पी एच यू भवन के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य कर तेजी लाने के लिए सीजीएमएससी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरज सिंह राठौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना राठौर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश बंजारे, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ समीर अग्रवाल, डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।