इंदौर: आज दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर लेगी. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज शाम 7 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती है. मोहाली में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया अगर इंदौर में जीत दर्ज करती है तो सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.