Home देश जगन्नाथ पुरी की यात्रा में अब लगेंगे चार चाँद.. 3200 करोड़ रुपये...

जगन्नाथ पुरी की यात्रा में अब लगेंगे चार चाँद.. 3200 करोड़ रुपये का हेरिटेज कॉरिडोर बनकर तैयार, जानें खासियत

21
0

पुरी: 22 जनवरी को पूरी दुनिया की नजर भारत पर होगी जब अयोध्या में 1800 करोड़ रुपये के लागत वाले भव्य राम मंदिर का लोकार्पण खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से करेंगे। भारत भर में राम भक्त और श्रद्धालु इसकी तैयार में जुटे हुए है। हर गाँव, हर शहर के मंदिरों में कीर्तन भजन किया जाएगा, घरों को दीयों से रौशन किया जाएगा।

लेकिन इससे ठीक पांच दिन पहले भी देशवासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। दरअसल 17 जनवरी को देश के मुख्य चार धामों में से एक पुरी में जगन्नाथ पुरी हैरिटेज कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा। यह कॉरिडोर पूरी तरह बनकर तैयार हैं। यह आम श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस कॉरिडोर की लागत 800 रुपये आंकी गई हैं। इस कॉरिडोर के शुरुर होने के बाद पुरी में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की संभावना हैं। प्रदेश के सीएम नवीन पटनायक लोकार्पण करेंगे। इस कॉरिडोर के तहत मंदिर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी के 75 मीटर के कॉरिडोर के भीतर के क्षेत्र को विकसित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 37 हजार करोड़ की इस परियोजना में कई उप-परियोजनाएं शामिल हैं। जिनमें श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन भवन का पुनर्विकास, 600 लोगों की क्षमता वाला श्री मंदिर स्वागत केंद्र, जगन्नाथ सांस्कृतिक केंद्र, बदडांडा हेरीटेज स्ट्रीट स्केप, समुद्र तट विकास, पुरी झील और मूसा नदी पुनरुद्धार योजना शामिल हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में एसजेटीए के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा, “काम लगभग पूरा हो चुका है और पूरी परियोजना अब मंदिर अधिकारियों की देखरेख में रहेगी।” रंजन कुमार दास ने आगे कहा, “काम ज्यादातर 12वीं सदी के मंदिर की ‘मेधनदा पचेरी’ (बाहरी सीमा दीवार) से 75 मीटर के भीतर किया गया था।” विरासत परियोजना में पार्किंग स्थल, श्री सेतु (एक पुल), तीर्थस्थल केंद्र, तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई सड़क, पुरुष और महिला भक्तों और सेवकों के लिए शौचालय, क्लॉक रूम और अन्य आगंतुकों की सुविधाओं के साथ विद्युत कार्य शामिल हैं।