भिलाई :भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में एक बुजुर्ग मां के साथ बेटे का मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से खबर मिलने के बाद उन्होंने जामुल थाना प्रभारी कौशल कोसरे भूषण सिंह के घर पहुंचे तो पता चला कि वीडियो वायरल होने की खबर लगते ही वह बेटा फरार हो गया है।
बता दें कि भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी भूषण सिंह का अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटते वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था और यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा था। इस वीडियो में भूषण सिंह अपनी मां को घर के बाहर ले जाकर थप्पड़ मारते, गला दबाते नजर आ रहा है। इस पूरे मामले में पड़ोसी भी रोकने का प्रयास करते दिखाई दिए लेकिन इस कलयुगी बेटे के द्वारा बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करता रहा।