Home छत्तीसगढ़ क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर हथिया लिया था OTP.. उड़ा...

क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर हथिया लिया था OTP.. उड़ा लिये 6 लाख रुपये, 3 अरेस्ट

8
0

कवर्धा: क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सहसपुर लोहारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, बैंकों के पासबुक की कॉपी, एटीएम कार्ड और जमा पर्ची दस्तावेज बरामद गए हैं। कोर्ट से तीनों आरोपी को जेल भेजा गया है।

थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि मामला नवंबर 2023 का है। पीड़ित घनश्याम राम साहू ग्राम गगरिया खम्हरिया के रहने वाला है। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के राम से मोबाइल पर ओटीपी देकर 6 लाख रुपए की ठगी हुई थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर लोहारा थाने में धारा 420 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था। जांच में जुटी पुलिस ने जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उन खाताधारकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी खाता धारक सुजीत कुमार चौधरी निवासी जबलपुर और उनके साथी राजा उर्फ गुलाम हसनैन व गौरव मरावी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपने और अपने परिचित के नाम पर अलग-अलग बैंक में खाता खुलवा कर अन्य व्यक्ति को खाता और एटीएम कार्ड को देकर उसके एवज में पैसा लेकर ठगी करना पाया गया है।

इस तरह हुई थी ठगी पीड़ित घनश्याम राम साहू के मोबाइल पर कॉल आया था। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए नाम से मोबाइल पर उसे ओटीपी भेजा। ओटीपी नंबर बताने के बाद उसके खाते से 4 लाख रुपए की ठगी हो गई। इसके बाद पैसा पुन: लौटाने की बात करते हुए ठगों ने क्रमश: दो बाद में 1-1 लाख रुपए और खातों में ट्रांसफर करा लिए। पकड़े गए तीनों आरोपी जबलपुर (मप्र) के रहने वाले हैं। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेजा गया है। मामले में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।