भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को अब बहुत कम दिन बाकी है। पूरे देश में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 22 जनवरी को रामलला अपने धाम में विराजमान होने जा रहे है। इस दिन पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल रहने वाला है। लेकिन क्या आप जानते है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 7 दिन पहले यानी आज से ही शुरू हो रहा है। इसके बाद 22 जनवरी को मात्र 84 सेकेंड के सूक्ष्म अभिजीत मुहूर्त में भगवान रामलला के अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद उसी दिन महापूजा होगी और महाआरती भी होगी।
आचार्यों के मुताबिक सरयू तट पर आज विष्णु पूजा और गौ दान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। इसी तरह 18 जनवरी को गर्भगृह में विग्रहिण को रखा जाएगा जबकि अंतिम दिवस यानि 22 जनवरी को सनातन वैदिक प्रक्रिया के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा।