Home छत्तीसगढ़ राह चलते मानवीय सोच ने बुजुर्ग को चिकित्सालय पहुंचा कर की जीवन...

राह चलते मानवीय सोच ने बुजुर्ग को चिकित्सालय पहुंचा कर की जीवन रक्षा, जीवन वीरों ने किया अनुकरणीय कार्य

8
0

जांजगीर चापा :  आज के भागम भाग दिनचर्या में कौन किसके बारे में सोचता है और खास कर तब जब किसी की मदद की बात आती है तो आदमी 100 बहाने बनाकर वहां से निकलना मुनासिब समझता है, और जब बात आती है राह पड़े व्यक्ति पर तनिक दया कृपा करने की तो हर व्यक्ति किसी समस्या को मोल लेने के बजाय चुपके से निकाल लेने में ही अपनी भलाई समझता है,ऐसे हालत में जब कोई किसी का मदद करने का पहला करता है तो वह नि संदेह बधाई का पात्र सहित अनुकरणीय हो जाता है, और ऐसा ही वाक्य चंद्र रोज पहले देखने सुनने को मिला जिसके चलते इस मानवीय प्रयास की सर्वत्र हो रही प्रशंसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनारी के निकट सरे राह सड़क पर बेहोशी के हालत में पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाने में सहयोग किए जाने वाले डायल 112 में ड्यूटीरत कर्मचारी एवम पत्रकार को पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित किया गया।

जिसमें नगर के युवा पत्रकार श्री प्रकाश रात्रे निवासी चांपा एवं जिला पुलिस में तैनात आरक्षक शंकर यादव थाना जांजगीर सबवोबर एक नंबर112 के चालक हेमंत यादव जांजगीर आदि सभी तीनों जनों ने मिलकर दिनांक 13.01.2024 को राह में गस खाकर घायल पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को तुरंत उठाकर उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया ,जिसकी सराहनीय कार्य को देखते हुए दिनांक 16.01.24 को पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, यहां प्रसंगवश बता दें कि इस दौरान घायल पड़े हुए बुजुर्ग के मार्ग से सैकड़ो लोग नजर बचाकर निकल गए होंगे लेकिन किसी ने भी घायल बुजुर्गों को उठाकर चिकित्सालय पहुंचाना जरूरी समझा और ना किसी ने डायल 112 में कॉल कर इस संदर्भ में सूचना दी लेकिन इस मार्ग से गुजर रहे युवा पत्रकार प्रकाश रात्रि ने उचित पहल करते हुए सूझबूझ का परिचय के साथ डायल112 का सहयोग लेते हुए घायल व्यक्ति को चिकित्सालय पहुंच कर अनुकरणीय और मानवता का परिचय देने पर जमकर चर्चा हो रही है।