Home छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट की बैठक खत्म, शिक्षित बेरोजगारों के साथ-साथ इन अहम प्रस्तावों...

साय कैबिनेट की बैठक खत्म, शिक्षित बेरोजगारों के साथ-साथ इन अहम प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय

18
0

 रायपुर :  छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुखिया सीएम साय के साथ-साथ कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 2 निर्णय लिए गए हैं।

बता दें कि साय कैबिनेट की बैठक में शिक्षित बेरोजगारों के निर्णय लिया गया है। अब छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट का लाभ मिलेगा। वहीं, इस बैठक में कैबिनेट की सब कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया। राजनीतिक आंदोलन के प्रकरण वापस लेने कमेटी बनाई जाएंगी, जिसमें गृह मंत्री विजय शर्मा कमेटी के अध्यक्ष होंगे।