सक्ती : संचनालय आयुष छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार सक्ती जिले के चिन्हांकित 7 आयुर्वेद औषधालयों के द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें सक्ती विकासखंड के अमलडीहा और जाजंग औषधालय, मालखरौदा विकासखंड में सकर्रा व छपोरा औषधालय, जैजैपुर विकासखंड में किकिरदा व ओडेकेरा औषधालय तथा डभरा विकासखंड में कांसा औषधालयों के द्वारा शिविर का आयोजन होगा। इसमें औषधालयों में नियुक्त योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग शिविर प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस तरह प्रति औषधालयों के लिए चिन्हांकित 3 ग्रामों में शिविर का आयोजन होगा। उक्ताशय की जानकारी सक्ती जिला नोडल अधिकारी आयुष विभाग के डॉ उत्तम कुमार गबेल द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन योग करने से जटिल समझे जाने वाले रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,अनिद्रा, बवासीर, क्रोध, प्रदर, एसिडिटी, कब्ज, मोटापा आदि में निश्चित लाभ होता है। और लंबे समय तक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर स्वस्थ परिवार स्वस्थ ग्राम व स्वस्थ देश का निर्माण कर सकते हैं। अतः सभी जनता से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।