कोरबा :कोरबा जिले में बांगो थानांतर्गत ग्राम डुमरमुड़ा स्थित महिला बृज कुंवर की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका को मौत की नींद सुलाने वाला कोई और नहीं बल्की उसका पति की निकला। बताया जा रहा है कि, किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद पति कृष्णा टेकाम ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को चुल्हे के हवाले कर दिया था और मामले को आगजनि की शक्ल देने की कोशिश की।
हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसपे अपना जुर्म कुबूल लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।